सिरमौर. किंग कोबरा सबसे खतरनाक और जहरीला सांप है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा किंग कोबरा सांप देखा गया. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह जा रहे हैं. यह किंग कोबरा हिमाचल प्रदेश में देखा गया.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के गिरिनगर इलाके में शनिवार को सांप को पहाड़ी पर चढ़ते हुए देखा गया. हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने कहा कि यह पहली बार है, जब दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप राज्य में देखा गया है. इसका दस्तावेजीकरण किया गया है. यह वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में सांप को जमीन से ऊंचाई पर जंगली झाड़ियों में चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

https://youtu.be/BoU0ck3tgt8

इसे भी पढ़ें – सांपों की दुनिया : नाग, रसेल वाइपर और करैत समेत विभिन्न प्रजाति के सांप यहां मौजूद

सांप इतना लंबा था कि उसे एक फ्रेम में बड़ी मुश्किल से कैद किया गया है. इस किंग कोबरा सांप की लम्बाई लगभग 18 से 20 फीट हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद तेजी से इसकी चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर कई लोग सांप के आकार से अचंभित रह गए हैं. यह किंग कोबरा बड़ा ही जहरीला और जानलेवा है. इसके जहर से मिनटों में कई लोगों की जान जा सकती है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported