लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजिलेंस की टीम ने बड़ी छापेमारी की। पांच ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति में निवेश के दस्तावेज मिले है। मकान, खेत, फ्लैट, गाड़ियों के कागजात ठिकानों से बरामद हुए है। म्यूचुअल फंड, बीमा पॉलिसी, पोस्ट ऑफिस में भी निवेश के प्रपत्र मिले है। विभिन्न बैंक के खातें एवं बैंक लॉकर के प्रपत्र भी हासिल हुए है। सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में ज्वेलरी भी बरामद की गई है।
मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने पांच अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी। यह छापेमारी सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता(मु.) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक/सहायक अभियंता कमल कुमार खरबंदा और सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के घर पर हुई। करीब 8 घंटे की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषि संपत्ति में निवेश के दस्तावेज मिले है।
ये भी पढ़ें: UP News : राजधानी में विजिलेंस की बड़ी छापेमारी, इन अधिकारियों के ठिकानों पर पड़ा रेड, मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिली थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने दबिश दी। इंदिरानगर, गोमतीनगर और विकासनगर में विजिलेंस के अफसरों ने छापेमार कार्रवाई की है। आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक 11 मामले दर्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: तहजीब के शहर में फिर बेअदबी: स्कूटी से जा रही लड़की को किया बैड टच, गिरते गिरते बची, VIDEO वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक