बाराबंकी. हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाली तहसील रामसनेही घाट के उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कटियार के गैर जनपद स्थानांतरित होने के बाद बुधवार को गैर जिले से ट्रांसफर होकर आए पीसीएस अधिकारी विजय द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया.

बताते चलें कि अयोध्या जिले की सीमावर्ती तहसील रामसनेही घाट उसवक्त सुर्खियों में आई थी जब वहां पर ब्रिटिश कालीन मस्जिद को अतिक्रमण बताकर तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामसनेहीघाट रहे दिव्यांशु पटेल ने ध्वस्त करवा दिया था. उसके बाद तमाम संगठन दिव्यांशु पर कार्यवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपे थे, लेकिन शासन ने उन्हें प्रमोट करके सीडीओ बनाकर उन्नाव जनपद स्थानांतरित कर दिया था.

उसके जिले में काफी समय से अलग-अलग तहसीलो में बतौर तहसीलदार व प्रोन्नत होकर एसडीएम तैनात रहे जितेंद्र कटियार को बनाकर भेजा था उनका स्थानातंरण किसी दूसरे जिले में होने के बाद खाली हुई एसडीएम के पद पर गैर जिले से ट्रांसफर होकर आए विजय द्विवेदी को एसडीएम की कुर्सी मिली है. वहीं फतेहपुर तहसील में तैनात रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव को नवाबगंज (सदर) का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनने के बाद लखनऊ में रहे शम्भू को एसडीएम फतेहपुर की जिम्मेदारी मिल दी जा सकती है.