सीतापुर। उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के बिसवां ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार गोस्वामी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम विकास अधिकारी ने बकाया भुगतान कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को की।

शिकायकर्ता से 20 हजार की रिश्वत मांगी

बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार गोस्वामी ने शिकायतकर्ता को कार्य का भुगतान जारी करने के लिए 20 हजार की घूस मांगी। एंटी करप्शन टीम ने लंबी छानबीन की और पीड़ित की शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनया। एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को प्लान बताया और पैसे देकर भेज दिया।

READ MORE: आज तो इसको… पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, फिर…

अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

प्लानिंग के मुताबिक आज दोपहर 1:15 बजे शिकायतकर्ता ने ग्राम विकास अधिकारी को उसके निवास में रिश्वत की रकम सौंपी। अधिकारी ने जैसे ही पैसे लिए एंट करप्शन टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पूरे 20 हजार की राशि बरामद हुई।