जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आशिकी का अंजाम खौफनाक साबित हुआ। नदीगांव थाना क्षेत्र के लोई गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में ग्रामीणों ने एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर ट्रैक्टर के टिलर से बांध दिया और बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
टिलर से बांधकर युवक को पीटा
घटना के दौरान युवती की मां के खेत से लौटने पर मामला खुला और शोर मचते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। युवक को टिलर से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया जिसमें ग्रामीणों ने युवती को भी पीटा। अपमान और मानसिक दबाव से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
READ MORE: वाराणसी में I Love Mohhamad का जवाब I Love Mahadev से, संतों ने कहा- देश को तोड़ने की साजिश
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सनसनीखेज़ घटना न केवल प्रेम संबंधों पर सामाजिक दबाव को उजागर करती है बल्कि भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें