बाराबंकी. रेलवे विभाग के खिलाफ ग्राम पंचायत परेठिया मजरे संधौली की जनता द्वारा भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के आवास पर आकर सांसद को अवगत कराया गया कि परेठिया को जाने वाले मार्ग को रेलवे विभाग द्वारा बंद किया जा रहा है. जिससे इस गांव का अवागमन बिलकुल बंद हो गया है. यहां क्रासिंग के पास से निकलने वाले रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा खुदवा दिया है और पूर्ण रूप से बंद करने का काम किया जा रहा है.
इस क्रासिंग के बंद हो जाने से भिटौली, काशीपुरवा, जरवा, डल्लू खेडा और भोजपुर के गांव के निवासियों को आने-जाने में बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्रामवासियों की समस्या को सुनाकर तत्काल ग्रामवासियों के साथ ग्राम परेठिया पहुंचकर रेलवे विभाग द्वारा की गई कार्यवाई को देखा. परेठिया ग्राम के निवासियों का अवागमन बिलकुल बंद हो गया था. मौके पर ही सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने डीआरएम से मोबाइल फोन से वार्ता की और ग्राम वासियों की समस्या से अवगत कराया और तत्काल प्रभाव से क्रासिंग पर हो रहे निर्माण कार्यों को रोकने के निर्देश दिए.
डीआरएम ने सांसद की बात को संज्ञान में लेकर अपने अधिकारीयों को खोदे गए रास्ते को पटवाने के आदेश भी दिए और जल्द ही उक्त क्रासिंग पर सांसद के साथ भ्रमण करके स्थायी समाधान निकालने की बात कही. सांसद के साथ राजस्व प्रशासन भी उपस्थित रहा. इस दौरान सांसद के साथ मे भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर, बंकी प्रथम से जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश वर्मा, जिलाध्यक्ष पारख महासंघ सुशील कुमार रावत, निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे.