BJP नेता पर युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है. भाजपा नेता ने नौकरी दिलाने के बहाने युवती को एक होटल में ले जाकर गैंगरेप किया. युवती ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस युवती को थाने ले आई. शिकायत के आधार पर भाजपा नेता और और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

 

मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में BJP नेता अपने दोस्त के साथ मिलकर रविवार को युवती के साथ गैंगरेप किया. तहरीर के आधार पर बाह के ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह और उसके साथी यतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी भाजपा के ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने पुलिस को बताया कि बाह का ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह ने उसे ताजगंज क्षेत्र में मिलने के लिए फोन कर बुलाया था. बताई जगह पर जब वह पहुंची तो लाल सिंह उसे एक होटल में ले गया.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : 12 साल की बेटी के साथ दो साल से पिता कर रहा था रेप, आरोपी गिरफ्तार

होटल में BJP नेता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया. युवती ने बताया कि वह खुर्जा क्षेत्र की रहने वाली है. खुर्जा की एक युवती ने रविवार रात करीब 11 बजे यूपी-112 पर फोन कर रेप की सूचना दी. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी.

Read also – 7 Arrested As ‘Partner Swapping’ Racket Busted