महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिसिया कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आदतन रहती है. वहीं पुलिस विभाग की कलई खोलता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो महाराजगंज थाना कोठीभार सिसवा चौकी पर तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है. उनका कहना है कि लगातार इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी हो रही है.

सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही ने पुलिस की मिलीभगत की पोल खोलकर रख दी है. वीडियो से एक बार फिर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है. महाराजगंज के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्रों पर तस्करी करना तस्करों के लिए आम बात है. और हो भी क्यों ना जब उनकी मिलीभगत ऐसे अधिकारियों वह कर्मचारियों से हो यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, तो वहीं पुलिस विभाग जांच करने की बात कह रही है. तस्करी का आलम यह है बड़े पैमाने पर अवैध दवाइयां जिनकी कीमत करोड़ों में बताया जाता है. बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ भी महराजगंज बरामद होते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. बड़े पैमाने पर नेपाल से डीजल-पेट्रोल कनाडियन मटर की तस्करी होती है.

जिन गाड़ी पर यह तस्करी समान तस्करों द्वारा ले जाया जाता है, कई बार उन गाड़ियों से कई लोगों की जानें चली गई है. फिर भी ऐसा वीडियो क्लिप सामने आना योगी सरकार और उसके अधिकारियों पर सवाल खड़ा कर रहा है. आज वह तस्कर दर्जन भर लोगों को मुखबिर होने के शक में इतना मार देते हैं कि उसको जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जाता है. इन तस्करों का कौन आका बना बैठा है, जो किसी के ऊपर गाड़ी चढ़ा देते हैं, किसी को मार देते हैं फिर भी उनके ऊपर कार्रवाई नहीं होती है.

महराजगंज जिले में कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा चौकी पर तैनात सिपाही शरद यादव ने अपने ही चौकी प्रभारी पर नेपाल सीमा से मटर की तस्करी कराए जाने का आरोप लगाया है. इस बारे में सिपाही ने बाकायदा वीडियो वायरल किया है. विगत दिनों निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार का ट्रांसफर रोकने के लिए क्षेत्र की जनता अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि प्रमोद कुमार ईमानदार और तस्करों के लिए काल है. तस्करों ने मिलीभगत कर एसडीएम प्रमोद कुमार का ट्रांसफर करवाया है. यह ट्रांसफर जनहित में रोकना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें – प्यार के आगे झुका पति : युवक ने पत्नी के प्रेमी को बुलाया, फिर करवा दी शादी…

प्रमोद कुमार को निचलौल तहसील से गए अभी कुछ दिन ही नहीं हुआ, तब तक यह वीडियो वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि एसडीएम प्रमोद कुमार के ट्रांसफर के बाद तस्करों में काफी उत्साह और हर्ष है. तस्करों का मनोबल बढ़ गया है. अब उनकी गाड़ी के नीचे किसका बेटा, किसका बच्चा आएगा और उनको कौन बचाएगा, यह अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है. वायरल वीडियो में महाराजगंज की पुलिस शर्मसार हो रही है.

Read more – 11 killed, 4 Injured In Road Accident In Dehradun’s Chakrata