लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों के 55 सीटों पर मतदान जारी है. यूपी में 9 बजे तक 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के लिए दो घंटे के आंकड़े प्राप्त हुए हैं. आंकड़े के अनुसार 9.45 मतदान हुए हैं.

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सोमवार को प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. वोटिंग की प्रक्रिया वोट सुबह सात से प्रारंभ हो गई है जो कि शाम छह बजे तक चलेगी. इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.