
मथुरा. कान्हा की नगरी में होली में लोगों को अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. नजारा ऐसा कि श्रद्धालु होली से एक दिन पहले ही अपने आराध्य श्री कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए श्री बांके बिहारी के मंदिर पहुंचे. इस दौरान किसी के हाथ में गुलाल था तो किसी के हाथ में पिचकारी नजर आई. जिसक वीडियो भी सामने आय़ा है.
इसे भी पढ़ें- यहां तो अपने ही खूनी हैं…पिता और भाई ने युवती को सुलाई मौत की नींद, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो कर दिया खून
बता दें कि वृंदावन में होली से पहले ही होली की धूम देखने को मिलती है. यही वजह है कि बहुत से श्रद्धालु होली को खास बनाने के लिए कृष्ण की नगरी में पहुंचते हैं. जिसका नजारा देखते ही बनता है. होली के एक दिन पहले ही भक्त दूर-दूर से भगवान श्री बांके बिहारी के मंदिर पहुंच रहे हैं. जहां रंग-गुलाल की बरसात देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- लड़की के लिए मौत का खेल… युवक ने घर में घुसकर युवती के भाई का किया कत्ल, फिर उसके बाद जो किया…
भक्त भगवान के साथ होली खेलने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि श्रद्धालु अबीर, गुलाल, केसर और पिचकारी साथ लेकर पहुंच रहे हैं. जहां भक्तों पर रंग और गुलाल की बरसात मंदिर के पुजारी कर रहे हैं. जिसका आनंद लोग उठाते हुए नजर आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें