लखनऊ. यूपीएसएसएससी ने 24 अगस्त को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 1 वर्ष तक मान्य होगा.

नतीजे upsssc.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराया है. अब भर्ती के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा. इसके बाद 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यूपी में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा.