श्रावस्ती. विशम्भरपुर गांव में बारिश से भीगी मिट्टी की दीवार ढह गई. इसमें दो व्यक्ति दीवार के नीचे दब कर घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक कि मौत हो गई जबकि एक को रेफर कर दिया गया.

सोनवा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रघुनाथ पुर के मजरा विशम्भरपुर में शुक्रवार को गांव निवासी शोभाराम के मकान की छत की ढलाई हो रही थी. गांव निवासी जिलेदार (40) पुत्र पुन्नू व सुंदर लाल पुत्र नान्हू छत की ढलाई में मदद के लिए गए थे. इस बीच बरसात होने लगी तो छत ढलाई का काम बंद हो गया. बारिश से बचने के लिए जिलेदार व सुंदर दोनों बगल में एक कच्चे मकान में जाकर बैठ गए. बारिश से मकान की मिट्टी की दीवारें भीगी हुई थी. इस बीच दीवार भरभरा कर ढह गई और दोनों मलवे में दब गए. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मालवा हटाकर दोनों को बाहर निकाला.

इसके बाद गंभीर हालत में दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जिलेदार को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुंदर लाल की हालत गंभीर देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया. इधर जिलेदार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.