लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने 17 जुलाई से बारिश का अनुमान जताया है. यूपी के 14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई हैं. इनमें बागपत, मेरठ, बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और अलीगढ़ जिला शामिल है.
मंगलवार को सहारनपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई. राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 4.1 मिमी बारिश हुई है. प्रदेश में 1 जून से अब तक 172.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. प्रदेश में बाढ़ के 3 गांव गोरखपुर जिले में प्रभावित हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई हैं.
इसे भी पढ़ें – बार-बालाओं के साथ BJP नेता ने जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया में वायरल हुआ VIDEO
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के फतेहपुर जिले में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी रही. वहीं प्रयागराज वासियों को रात में गर्मी का सामना करना पड़ा. फतेहगढ़ में अधिकतम पारा 39.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था. इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम पारा 28. 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ऊपर था.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक