UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार को राजधानी समेत कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग ने 26 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जाहिर की है. जुलाई महीने में कई स्थानों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- अरे लंगोट तो पहन लेते..! OYO में आशिक के साथ मौज कर रही थी बीवी, आ धमका पति तो बॉयफ्रेंड ने बिना कपड़े के लगा दी दौड़
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, आगरा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार देख ले अपना विकास..! खाद की किल्लत किसान का बनी काल, सुशासन सरकार में यूरिया के बदले कौन बांट रहा ‘मौत’?
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, सहारनपुर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मथुरा, हाथरस और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक