मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में न्यूनतम तापमान गुरुवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मेरठ और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में काड़के की ठंड के तौर पर दिखाई दे रहा है. मेरठ का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डॉ. एन सुभाष ने बताया कि न्यूनतम तापमान और गिरेगा. अब तक दिसंबर माह मे 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.