बिजनौर. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर अब उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में भी दिखने लगा है. यहां जारी शीतलहर की वजह से तापमान में काफी कमी आई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार बिजनौर मे पारा लुढ़ककर 5.0 डिग्री सेल्सियस और आसपास के जिलों 6.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
वहीं मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान में कमी आई है. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह मेरठ में 7 डिग्री सहारनपुर में 6 डिग्री और बागपत में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार दिसंबर माह के आखिर तापमान नीचे गिरने की संभावना है.