लखनऊ. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ हवा के तेज झोंके के भी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम का ये बदलाव पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 2 और 3 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश के साथ-साथ इस हिस्से में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं. ये जरूर है कि मौसम का ये बदलाव पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से में ही देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ 2 दिसंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 3 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
अभी तक के जारी अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा के भी चलने की संभावना है. अगले दिन यानी 4 दिसंबर से पश्चिमी यूपी का मौसम खुल सकेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव दिखेगा. 30 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय होगा.