कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जगहों में समुद्र में उठने वाले ताऊ-ते का असर 18-19 मई को दिखाई देगा. ताऊ-ते ने सभी मौसमी सिस्टम डिफ्यूज कर दिए और सक्रिय सभी सिस्टम की ऊर्जा समाहित होने से इस चक्रवाती तूफान को लेकर खतरा भी बढ़ गया है. इसे लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है.

सीएसए कृषि विश्वविद्याल के मौसम विज्ञानी ने भी चक्रवाती तूफान का असर कानपुर मंडल समेत पूरे यूपी में दिखाई देने की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश के भी आसार बन रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानिक डॉ. सुनील पांडे ने बताया कि 16 और 17 मई को मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान में बादलों संग तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी. इस बार माॅनसून आने से पहले चक्रवाती तूफान ताऊ-ते 18 मई को गुजरात के तट पर पहुंच जाएगा.

इसे भी पढ़ें – चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर : मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

तूफान के कारण अगले 24 घंटे केरल, कर्नाटक गोवा कोंकण लक्ष्यदीप और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस चक्रवाती तूफान का असर 18 व 19 मई को कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा. इस दौरान बादलों की तेज आवाजाही के साथ हवाओं की गति भी 30-35 किलोमीटर के आसपास हो सकती है. कानपुर मंडल में 15 मिमी से 30 मिमी तक बारिश की भी संभावना बन रही है. इसके अलवा प्रदेश के कई जगहों पर इसका असर दिखाई देगा.