विक्रम मिश्र, लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद आज प्रातः उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र कानपुर में ‘भारत माता की जय’ का ओजस्वी उद्घोष किया, तो सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावधारा से सराबोर हो उठा। हर दिशा में गर्व, श्रद्धा और सुकून की लहर दौड़ गई।

भारतीय सेना के अदम्य शौर्य का प्रमाण

इस ऐतिहासिक क्षण पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, अपितु हर भारतीय के हृदय की पीड़ा पर मरहम रखने वाला क्षण है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और संकल्प का सजीव प्रमाण है। हमें अपनी सेना पर गर्व है, जो हर बार देश की अस्मिता के लिए ढाल बनकर खड़ी होती है।

READ MORE : यूपी के 19 जिलों में आज मॉकड्रिल : किस जिले में कितने बजेगा सायरन, जानें टाइमिंग

अजय राय ने जवानों को दी शुभकामनाएं

वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश यही चाहता था और हम देश के साथ खड़े हैं। अजय राय ने आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को आज सुकून मिलेगा।

READ MORE : ‘पूरा देश यही चाहता था’, ऑपरेशन सिंदूर पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को आज सुकून मिलेगा

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन हमलों में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है। वहीं हमले में 30 मौतें होने की सूचना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें