जालौन। जिले में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, जिससे किसान अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेच सके. साथ ही निर्धारित एमएसपी का लाभ ले सकें. इस बार जालौन में 74 खरीद केंद्र खोले गए हैं, जहां पर किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन नंबर लगवाना पड़ेगा.
जनपद में खोले गए क्रय केंद्रों के बारे में जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस बार जनपद में 74 खरीद केंद्र खोले गए हैं. इन खरीद केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं. जहां पर मास्क सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि यूपी सरकार इस बार 1975 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य रखा है. जो भी किसान गेहूं की बिक्री करने आ रहे हैं, उसे पहले ऑनलाइन नंबर लगवाना होगा. तब उसका खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदा जायेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले साल 74 हजार 500 क्विंटल की खरीद हुई थी, इस बार जनपद में सात से आठ लाख क्विंटल की खरीद का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इससे भी ज्यादा की खरीदी हो सकती है. उन्होंने कहा कि किसान पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं जिसके बाद तहसील में उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद वह अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर गेहूं दे सकते हैं. इसके अलावा मंडी के क्रय केंद्र पर कोई भी किसान गेहूं बेच सकता है. वहीं जिन ग्रामीण क्षेत्रों में क्रय केंद्र खुले हैं, उस गांव का किसान उसी केंद्र पर अपना गेंहू बेच सकता है.