औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है। जहां, एक पिता, उसका बेटा और एक बहन, अपनी ही बेटी और बहन की लाश को मोटरसाइकिल पर लेकर जाते नजर आ रहे है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अस्पताल ने नहीं दिया एंबुलेंस

बताया जा रहा है कि अस्पताल और स्थानीय प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते परिवार को मजबूरन यह कठोर कदम उठाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन समय पर कोई सहायता नहीं पहुंची।

READ MORE : यूपी में आसमान से बरसी आफत : आंधी तूफान ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

देखें वीडियो :-