लखनऊ. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज काशी में थे. प्रधानमंत्री जहां-जहां जाते हैं अलग-अलग रोल में खुद को ढाल लेते हैं. आज शायद प्रधानमंत्री ‘धृतराष्ट्र’ की भूमिका में थे.

सुनील सिंह साजन ने कहा कि जिस प्रदेश में योगी के नेतृत्व में महिलाओं का चीरहरण हो रहा हो, वहां महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं. जहां पुलिस के लोग पीटे जा रहे हो, पत्रकार पीटे जा रहे हो, विपक्ष के लोग मारे जा रहे हो और पंचायत चुनाव में पर्चे फाड़ दिए जा रहे हो, वहां यह कह रहे हैं कि राम राज्य है. यह भगवान राम का ही अपमान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – सपा के कार्यकर्ताओं ने महंगाई व तानाशाही के विरोध में जमकर किया विरोध प्रदर्शन

सपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस राज्य में रोजगार देने की खूब बात चल रही हो, वहां की राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों से बेरोजगार लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को ना बहन-बेटियों का चीर हरण दिख रहा है, ना योगी के गुंडों की गुंडई दिख रही है और ना “बेरोजगारों” का दर्द दिख रहा है. प्रधानमंत्री धृतराष्ट्र की भूमिका में आ गए हैं.

Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0