बाराबंकी. सोमवार की बीती रात घर के बरामदे में सो रहे एक 32 वर्षीय को विषैले सर्प ने काट लिया. रात में परिवार वालों को जानकारी होने पर गम्भीर हुए युवक को इलाज के लिए निजी साधन से सिरौलीगौसपुर के कजियापुर गांव में दवा पिलाने ले जाया गया. वहां पर हालत में बिल्कुल सुधार न होने पर परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. वहां पर भी हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर हालत में लखनऊ पहुंचने से पहले ही युवक की रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार मसौली थानाक्षेत्र के ग्राम अमलोरा निवासी त्रिभुवन रावत का 32 वर्षीय बेटा दिलीप जो 5 बहनों में सिर्फ अकेला परिवार चलाने वाला था और घर पर उसकी दो बहने और मां ही रात में मौजूद थी. दिलीप को सोमवार की बीती रात करीब 1 बजे सोते समय घर मे पहले से मौजूद जहरीले सांप ने डस लिया. जिससे दिलीप की चीख निकल गई उसकी चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ती हुई बेटे के पास गई और पूरा मामला उनके समझ मे आया तब तक और ज्यादा उसकी हालत खराब होती चली गई. किसी तरह पड़ोस में रहने वाले परिवार वाले दिलीप को गम्भीर अवस्था मे इलाज के लिये अमलोरा से कुछ ही किलोमीटर स्थित सिरौलीगौसपुर तहसील के कजियापुर गांव लेकर दवा पिलवाई और दवा पिलाने के बाद भी दिलीप को राहत नही मिली.

हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर परिवार वालों ने भर्ती करवाया. लेकिन यहां भी हालत में सुधार न होने पर अस्पताल से राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान रेफर कर दिया. वहां जाते समय दिलीप ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. वहीं दिलीप की दर्दनाक मौत होने के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. घर वालों व सभी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.