मऊ. कोरोना ने देश भर में तबाही मचाई है. इसके बाद ब्लैक फंगस ने भी कई राज्यों में मौत का खेल शुरू कर दिया है. अब उत्तर प्रदेश में व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी है. राज्य के मऊ जिले में व्हाइट फंगस का पहला केस मिला है. इससे प्रदेश में अब हडकंप मच गया है.

मऊ में मिला मरीज दिल्ली से कोरोना का इलाज कराकर लौटा था, जो अब व्हाइट फंगस की चपेट में आ गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला है. वाराणसी के लंका व्हाइट फंगस से पीड़ित वृद्ध (70) मूल रूप से मऊ जिला मुख्यालय स्थित सहादतपुरा मोहल्ले के निवासी हैं. वह दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हुए थे. उस दौरान 15 अप्रैल को वह वहां कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए. 24 को ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

इसे भी पढ़ें – आस्था अस्पताल के विरुद्ध मामला दर्ज, कोविड संक्रमितों से की थी अधिक वसूली

इसके बाद वह घर आ गए. लेकिन, 10 मई को अचानक उनको एक आंख से धुंधला दिखने लगा. इस पर उन्होंने किसी डाक्टर से संपर्क किया. लेकिन केस समझ में न आने पर मऊ के डॉक्टर ने क्षितिज आदित्य से संपर्क किया. इसके बाद 16 मई को मरीज वाराणसी पहुंचा. डॉ. क्षितिज के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया गया था कि वृद्ध व्हाइट फंगस से पीड़ित हैं. इसलिए नमूना लैब भेजा गया. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में व्हाइट फंगस की पुष्टि हो गई.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations