अंकित मिश्रा, बाराबंकी. एक विधवा महिला परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रही है. ऐसा ही मामला तब संज्ञान में आया है. जब पीड़ित विधवा महिला मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.

मामला थाना जैदपुर के ग्राम टिकरा का है. पीड़ित महिला माया उर्फ सबीना ने बताया कि उसने एक साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह व कोर्ट मैरिज किया था. पीड़ित तभी से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. माया उर्फ सबीना ने बताया कि उसके पैरों तले तब जमीन निकल गई जब कुछ वर्षों बाद पति अब्दुल गनी की बीती 2 जून 2020 को उसकी मृत्यु हो गई. तब से पीड़िता परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जिले हरख ब्लाक के चक्कर काट रही हैं.

पीड़िता ने बताया कि उसको इसके लिए न केवल खंड विकास अधिकारी बल्कि ग्राम विकास अधिकारी से भी कई बार मिलकर नाम अंकित कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र में साक्ष्य प्रस्तुत किया, लेकिन उसका नाम आज तक परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं हो सका है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाने के लिये गुहार लगाने को मजबूर है.