बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में पिकअप ड्राइवर हरपाल की हत्या क़े मामले में उसकी पत्नि ममता व उसके बॉयफ्रेंड कैलाश व एक अन्य मित्र राहुल सहित कई लोगो पर पुलिस ने FIR की है। इन सभी ने मिलकर हरपाल की हत्या करके सडक हादसा दिखाने की कोशिश की।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

बता दें कि पिकअप ड्राइवर हरपाल 8 दिन पहले पत्नि को बिना बताए घर पहुंचा तो पत्नि ममता व भांजे कैलाश संग बैड पर थी। इसी बात पर विवाद हुआ और हरपाल ने अपने भांजे व पत्नि को बुरा भला कहा। इस बात से आहत होकर कैलाश व ममता क़े एक अन्य दोस्त राहुल ने मिलकर हरपाल की हत्या कर दी।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, मामा और भांजे की मौत

क्या है पूरा मामला

हरपाल की मां पूरन देवी ने मंगलवार को तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरन देवी ने बताया कि 12 साल पहले उसके बेटे ने ममता नाम की शादीशुदा महिला को पत्नी बनाकर अपना घर लाया था। ममता के तीन बच्चे हैं और दोनों अलग-अलग मकान में रहते थे। हरपाल पिकअप चलाता था और अक्सर घर के बाहर रहता था।

READ MORE: बेवफाई मिली तो लगाया मौत को गले : महिला डॉक्टर ने चलती ट्रेन में काटी नस, पति से थी परेशान

पूरन देवी ने बताया कि हरपाल ने अपनी पत्नी को कैलाश के साथ पकड़ लिया था। जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद से ही कैलाश हरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे। आठ सितंबर को प्लानिंग के तहत कैलाश ने दोस्त राहुल के साथ मिलकर हरपाल की पिकअप ऋषिकेश के लिए बुक करा दी। उसी रात ममता, कैलाश, राहुल समेत तीन लोगों ने मिलकर हरपाल को मौत के घाट उतार दिया।