बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पत्नी अपने पति के सामने प्रेमी से संबंध बनाती थी। दोनों के शर्मनाक व्यवहार से तंग आकर पति ने जान (Husband Committed Suicide) दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पति को करती थी प्रताड़ित

यह पूरा मामला जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर बादशाहपुर का है। जहां, आसिफ नाम के युवक की पत्नी रुबीना का अपने गांव के सालिम नामक युवक से अवैध संबंध था। आरोप है कि रूबीना अपने पति को नशीली गोलियां देकर बेसुध कर देती थी। फिर उसके बाद पति आसिफ के सामने ही प्रेमी सालिम के साथ शारीरिक संबंध (Husband Committed Suicide) बनाती थी। इन सब मानसिक उत्पीड़नों और बेइज्जती से आहत होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

READ MORE : UP में घर पर भी बेटियां सेफ नहीं! युवक ने किशोरी को अकेला पाकर मिटाई हवस, चाचा आया तो…

बताया जा रहा है कि पीड़ित आसिफ ने 9 जुलाई को यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी। आसिफ ने कहा था कि वह खुद को बहुत अपमानित और बेबस महसूस करता है। पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी कि “कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। जब पीड़ित के भाई ने यह बात अपनी भाभी के भाई को बताई तो उसने कहा कि तेरा भाई आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना (Husband Committed Suicide) ही बेहतर है। ककोड़ पुलिस ने रुबीना, सालिम और शाहरुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।