हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायके में रह रही महिला अर्चना की गला दबाकर उसकी पति धर्मेंद्र ने निर्मम हत्या कर दी। बेटी का शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, शादी के तीन साल बाद पुत्र के जन्म के बाद पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया था। अर्चना मायके में रहने लगी थी और ससुरालियों के खिलाफ कोर्ट में मेंटिनेंस का केस दर्ज किया था। सोमवार को खेतों में गए परिजनों के लौटने से पहले धर्मेंद्र ने घर में अकेली अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
READ MORE: कोहरा बना काल: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें भिड़ी, 4 लोगों की जलकर मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पति पुलिस हिरासत में है। घटना के बाद आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



