फ़िरोजाबाद। सौरभ जादौन मर्डर केस का खुलासा हुआ है। सौरभ की हत्या उसी की पत्नि प्रीति ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज संग मिलकर की थी। हत्या मे सहयोग करने वाला सूरज का दोस्त सलमान भी इन दोनों के साथ पकड़ा गया। मुठभेड़ मे सूरज की टांग मे पुलिस की गोली लगी है। सूरज, प्रीति व सलमान अरेस्ट है।

शराब पिलाई और घोंटा गला

अवैध संबंधों के बीच में पति बाधक बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी और प्रेमी ने खौफनाक साजिश रची। सलमान को सूरज और प्रीति ने 50 हजार रुपये के लालच में हत्या की वारदात में शामिल किया। 9 जनवरी की शाम को सौरभ को हत्या की साजिश के तहत ही सूरज ने फोन कर जाखई गांव में बुलाया। जाखई के पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह के खेत में ट्यूबवेल की कोठरी के पास सौरभ को सूरज और उसके साथी सलमान ने शराब पिलाई थी। इसके बाद मफलर से गला कसकर हत्या कर दी।

READ MORE: प्रॉपर्टी के लिए अपनों का मर्डर: बेटे ने धारदार हथियार से मां और भाई का किया कत्ल, शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम

इसके बाद सलमान और सूरज ने कोठरी में शव खींचने के बाद बड़े चाकू से गला काटा था। साक्ष्य मिटाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर बोरवेल (बोरिंग) में फेंक दिया गया। बाइक और मोबाइल को सूरज और सलमान ने कोटला रोड पर झाड़ियों में छुपाया था। शव को नग्न करने के पीछे का उद्देश्य यह रहा कि कोई कपड़ों के आधार पर भी सौरभ की शिनाख्त न कर सके।