मुजफ्फरनगर। इन दिनों पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए। अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां, पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। पति को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उसकी हालत गंभीर है और जीवन मौत के बीच सांसे ले रहा है।

भाभी ने कॉफी में जहर मिला दिया

यह पूरा मामला जिले के खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला गांव का है। जहां, मीनाक्षी नाम की युवती ने भाई की जान बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसके भाई अनुज की पत्नी उसे जान से मारनी चाहती है। भाभी ने भाई के कॉफी में जहर मिला दिया। कॉफी पीते ही अनुज की हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि अनुज ने जहर खा लिया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

READ MORE : केक मंगाया, काटा, फिर Kiss भी किया : पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई थी मुस्कान, प्रेमी साहिल का मनाया बर्थडे, देखिए Video

दो साल पहले हुई थी शादी

मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई की शादी दो साल पहले फर्रुखाबाद की रहने वाली पिंकी ऊर्फ सन्ना से हुई थी। शादी के कुछ महीने अच्छे से गुजरे लेकिन धीरे-धीरे भाभी ने अपना असली रूप दिखाया। आए दिन अनुज और पूरे परिवार को सताने लगी। अनुज के बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।