मेरठ. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में जाकर जनता से बीजेपी को हराने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट न दे, जिसको चाहे उसको वोट दे लो लेकिन इनको वोट न दो.

राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे आंदोलनकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में जाकर जनता से अपील करेंगे कि वो इनको वोट न दे, जिसको चाहे उसको वोट दे लो लेकिन इनको वोट न दो. टिकैत ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सरकार को किसान सबक सिखाएंगे. हालिया संपन्न जिला पंचायत चुनावों पर उन्होंने कहा कि यह तो बंदूक की ताकत पर राज करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – गूंगी व बहरी केंद्र सरकार को किसान हित की कोई चिंता नहीं – राकेश टिकैत

बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हरियाणा में एक व्यक्ति जलकर हुई मौत के मामले में कहा कि यह दुखद घटना है, उसने आत्महत्या की है. उन्होंने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces