Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग एक पुलिस वाले को सरेआम पीटते दिख रहे हैं. इतना ही उसके बाद पुलिस वाले को अपनी गाड़ी में भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाक़ी था.” उन्होंने इसके साथ ही नीचे टैग करके लिखा है- नहीं चाहिए भाजपा.
पुलिसवाले को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया
Akhilesh Yadav: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुगलसराय का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोग पुलिस वाले को अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए जबरदस्ती ढकेल कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वे लोग उस पुलिसकर्मी को गाड़ी तक ले जाते समय पिटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेता की गाड़ी होने का दावा
वायरल वीडियो में लोग जिस वाहन में पुलिसकर्मी को बैठा रहे हैं, उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी बीजेपी नेता सूर्यमणि तिवारी की है. सूर्यमणि तिवारी बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सकलडीहा से विधानसभा चुनाव लड़े थे. वहीं पुलिसकर्मी को पिटते हुए ले जा रहे लोग बीजेपी नेता के समर्थक हैं. फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक