लखनऊ। भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को बैड टच के मामले में पवन सिंह की लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच यूपी राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों अंजलि राघव (Anjali Raghav) और भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वीडियो में पवन सिंह अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी है। इस विवाद के बढ़ने के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सफाई देते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। हम सब कलाकार हैं।
READ MORE: मॉल में धर्मांतरण और शोषण का बड़ा खुलासा: युवती ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- वहां हिंदू लड़कियों को…
पवन सिंह ने मांगी थी माफी
वीडियो सामने आने के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पवन सिंह द्वारा कमर छूने की घटना के दौरान वह खुद असहज महसूस कर रही थीं। अंजलि ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में पवन सिंह के फैंस के सामने कुछ बोलने का सवाल ही नहीं था, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा थी कि अगर वह कुछ बोलतीं तो कोई उनकी बात नहीं सुनता। अंजलि ने कहा, मुझे पवन सिंह की फैन बेस के बीच क्या प्रतिक्रिया मिलेगी, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती थी। अगर मैंने कुछ कहा होता तो क्या मुझे सपोर्ट मिलता?
READ MORE: बारावफात को लेकर हाई अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा बढ़ाई,संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर
हरियाणा में पब्लिक खुद जवाब दे देती
अंजलि ने आगे कहा, लखनऊ में जब पवन सिंह ने मुझे स्टेज पर टच किया, तो मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। मैंने इस घटना को शांत रहने का निर्णय लिया क्योंकि मुझे लगा कि मामला सुलझ जाएगा। लेकिन जैसे-जैसे यह विवाद बढ़ा, मुझे अकेलापन महसूस हुआ। अब मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। यदि यह घटना हरियाणा में हुई होती तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। इस घटना के बाद मुझे यह एहसास हुआ कि अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।
READ MORE: भूटान के PM आज आएंगे अयोध्या: श्रीरामलला- हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन, रेड कार्पेट में किया जाएगा स्वागत
कौन है अंजिल राघव
अंजलि राघव ने अपनी पहचान हरियाणवी गानों के जरिए बनाई है। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी नजर आईं थीं। उनके गाने हाय रे मेरी मोटो ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। अंजलि राघव के कई लाइव शोज होते हैं और वह हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न शहरों में अपने कार्यक्रम करती हैं। हाल ही में उन्होंने पवन गिल के साथ मैडम नाचे नाचे रे तू तो गाने में भी काम किया था, जो काफी हिट हुआ था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें