लखनऊ. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इससे पहले योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से चर्चा की.
राजभर ने कहा कि सरकार जो विकास के लिए काम कर रही है, उन्हीं मुद्दों को लेकर कटिबद्ध है. सरकार हमेशा प्रयास करती है कि प्रदेश का विकास हो, जो योजनाएं बनी हैं उन योजनाओं को धरातल पर या फिर कहें तो आम आदमी तक पहुंचाया जाए, इसको लेकर सदन में चर्चा होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जो योजनाएं जनता के लिए और जनता के हित के लिए हैं उन योजनाओं की जानकारी सदन के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा और विकास के जो भी काम हैं वो सरकार बखूबी कर रही है और करती रहेगी.
सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा
सत्र शुरू होने के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की. विपक्ष ने सदन के बाहर हाथों में तखतियां लेकर संभल हिंसा, किसानों, छात्रों, मंहगाई जैसे अन्य मुद्दों पर हंगामा किया. वहीं सदन के अंदर भी विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया.
16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र
बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अधिसूचनाओंं, अध्यादेशों, नियमों को सदम के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. वहीं 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा. 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा.