अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरदी थाना क्षेत्र के पचदेवरी गांव का है, जहां स्कूल जा रहे 11 साल के छात्र सरल मिश्रा पर भेड़िए ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता जवाहर मिश्रा और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख भेड़िया बच्चे को छोड़कर पास के खेतों में भाग गया.
माता-पिता के मुताबिक उनका बेटा सरल मिश्रा घर के सामने स्थित सरस्वती स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था. इस बीच उस पर भेड़िए ने अचानक हमला किया. इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरल के पिता का कहना है कि मेरा बेटा स्कूल जा रहा था, तभी अचानक भेड़िया आया और हमला कर दिया. हमने चिल्लाया और गांव वालों के साथ लाठी-डंडे लेकर भागे, तब भेड़िया उसे छोड़कर भागा.
इसे भी पढ़ें : बहराइच में भेड़िए के बाद अब राजधानी में देखा गया तेंदुआ! वन अमला अलर्ट
सरल की माता का कहना है कि उनका बेटा बहुत ही गंभीर तरह से घायल हो गया है. भेड़िए ने उस पर हमला किया और हम सब बहुत डर गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया के आतंक से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक