जौनपुर. तेजी बाजार थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव में भेड़िए के हमले का मामला सामने आया है. जहां पर घर के बाहर चारपाई पर सो रही महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला के हाथ की उंगली कट गई. वहीं शरीर पर भी कुछ चोट आई है. घायल महिला को बदलापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. भेड़िए के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि हमले के बाद भेड़िया जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है. मंगलवार को वाराणसी में भी भेड़िए ने लोगों पर हमला किया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर भेड़िए को जान से मार दिया. जिसको लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें : मासूम, आदमखोर और खून के धब्बेः 3 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, फिर परिजनों को दिखा दिल दहला देने वाला दृश्य

बहराइच में 45-50 लोग हो चुके हैं घायल

बता दें कि यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. अब तक भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है और 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं. वन विभाग लगातार इन भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है.

हालांकि, इनमें से सबसे खतरनाक और झुंड का सरदार, जिसे ‘लंगड़ा भेड़िया’ कहा जा रहा है, अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है. बीते गुरुवार की सुबह इस लंगड़े भेड़िए की गतिविधि ड्रोन कैमरे में कैद हुई थी. महसी के सिकंदरपुर इलाके में भेड़िये को देखा गया था.