सहारनपुर. तेलीपुरा इलाके में अपने माता-पिता के घर जाने की जिद करने पर 24 वर्षीय कलीम अली ने कथित तौर पर अपनी पत्नी शमा का गला काट दिया. दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था.
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार ने कहा, “कलीम के पड़ोसियों ने हमें सूचित किया कि उन्होंने मंगलवार को घर के अंदर महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खटखटाया, उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कलीम के वहां से निकलने के बाद उन्होंने हमें फोन किया.”
चश्मदीदों के अनुसार, कलीम यह कहकर घर से निकला कि वह शमा के अपने माता-पिता के घर बार-बार आने से तंग आ चुका है. सलीम ने अपना घर छोड़ते हुए कहा, “अब रहे ये माइके में ही.” एसपी ने कहा है कि कलीम पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हम उसकी तलाश कर रहे हैं.