Wife killed Husband:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सालभर पहले हुए शिवबीर नाम के व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शिवबीर का हत्यारा कोई पराया नहीं बल्कि उसकी पत्नी और विकलांग भांजा निकला। दोनों ने पहले प्लान बनाया और मौका पाते ही उसे मौत के घाट उतारा। फिर उसके शव को दफनाकर उसके गले में 10 पैकेट नमक भी डाला था ताकि उसकी लाश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।

मामी और भांजे का था प्रेम संबंध

यह पूरा मामला जिले के सचेन्डी थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव का है, जहां गुमशुदगी की जांच में पुलिस ने पूरा राज खोला। घटना 2 नवम्बर 2024 की रात की (Wife killed Husband) बताई जा रही है। पुलिस ने पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गड्ढे से हड्डियां और बाल बरामद किए। तकरीबन 11 महीने तक यह मामला छिपा रहा। इस दौरान शिवबीर की मां लगातार पुलिस के चक्कर काटती रही। अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है।

READ MORE: आत्महत्या या कुछ और… पंखे पर लटकता मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव, नेत्र सहायक पद पर था तैनात

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी का अपने भांजे अमित के साथ प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर अंधे हुए कि उन्होंने शिवबीर को रास्ते से (Wife killed Husband) हटाने का प्लान बनाया। महिला ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति शिवबीर की हत्या कर दी थी। हत्या से पहले उसने पति के चाय में नींद की गोलियां मिला दी। जब वह सो गया तो अमित और लक्ष्मी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।