रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधीपुर बासु में उस समय ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया जब कुछ महिलाएं और युवतियां रामगंगा नदी पार से चारा लेने जा रही थीं. उनमें से एक 46 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय युवती नदी पार करने लगी. अचानक रामगंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी में डूब गई. उन दोनों को डूबता देख बाकी सब महिलाओं ने अपने कदम पीछे कर लिए और शोर मचा दिया.

महिलाओं का शोर सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे लोगो को आता देख ग्रामीण भी पहुंच गए ग्रामीणों ने बताया कि कांतादेवी पत्नी जगत सिंह और मोनिका पुत्री जसवंत सिंह नदी में डूब गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना थाना कटघर को दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शाम तक रेस्क्यू किया. लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया.

इसे भी पढ़ें : इन्हें इंसान कहें या जल्लाद ? दो महिलाओं ने कुत्ते के पिल्लों को जिंदा जलाया, क्रुरता की सारी हदें कर दी पार

शनिवार सुबह 10 बजे पहुंची रेस्क्यू टीम आते ही मृतकों के परिवार वालों से पेट्रोल मांगने लगी. जैसे तैसे मृतकों के परिवार वालों ने पेट्रोल का इतंजाम कर दिया, पेट्रोल लेने के बाद रेस्क्यू टीम सिर्फ घूमकर चले गए. जब ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम का विरोध किया तो दोबारा रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू करना शुरू किया. फिर 30 मिनट बाद पेट्रोल मांगने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि रेस्क्यू टीम की लापरवाही के कारण अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है.