![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आगरा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कांस्टेबल रिवॉल्वर लहराती हुई ‘रंगबाजी हम तुम्हें सिखाते हैं’ डायलॉग पर थिरक रही है. यह महिला आगरा स्थित थाना एमएम गेट पर तैनात आरक्षी प्रियंका मिश्रा है. इनको वर्दी में रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाना महंगा साबित हुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा मुनिराज ने महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही वीडियो पर जांच भी बैठाई है. वीडियो में प्रियंका कमर में रिवॉल्वर लगाकर उत्तर प्रदेश पुलिस की रंगबाजी के जैसे डायलॉग दे रही हैं. बैकग्राउंड में चल रहा म्यूजिक है, ‘हरियाणा, पंजाब तो बेकार ही बदनाम है आओ कभी उत्तर प्रदेश, रंगबाजी हम तुम्हें सिखाते हैं. ना गुंडई पर गाना बनाते हैं, ना गाड़ी पर जाट-गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं. प्रियंका ने पुलिस की वर्दी में रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इसे भी पढ़ें – मारपीट के आरोप में बंद भाई को छुड़ाने पहुंचे किन्नरों ने नग्न होकर किया हंगामा, चार गिरफ्तार
थाना एमएम गेट प्रभारी अवधेश अवस्थी का कहना है कि प्रियंका मिश्रा अंडर ट्रेनी है. कुछ ही दिनों पहले ही उन्हें थाने में पोस्टिंग मिली है. अभी वह छुट्टी पर हैं. प्रियंका के इस वीडियो पर एसएसपी मुनिराज ने संज्ञान लिया है. एसएसपी ने बुधवार को प्रियंका मिश्रा को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है. साथ ही वीडियो को लेकर जांच बैठाई है.
Read more – Centre Issues New Drone Rules Easing Drone Use in India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक