एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां, एक महिला 15 फरवरी को घर जाने के लिए रेलवे पुल तिराहा कासगंज रोड पर खड़ी थी। इसी दौरान चारों आरोपी आए और जबरदस्ती उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी के खिड़की व शीशा बंद कर दिया। फिर चलती कार में महिला का रेप किया।

चलती कार में महिला से गैंगरेप

यह पूरा मामला जिले के एटा कोतवाली नगर का है। जहां, एक महिला ने जितेंद्र निवासी झावर थाना ढोलना जिला कासगंज सहित चार लोगों के विरूद्ध कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया हैं। आरोप है कि जितेंद्र ने मोहित, पुष्पेंद्र और भंवरपाल के साथ मिलकर महिला को जबरदस्ती कार में बैठाया और सामूहिक दुष्कर्म किया।

READ MORE : ‘विकास तुम कहां हो’..! न बिजली, न पानी और न ही बुनियादी सुविधा, कई गांवों का बुरा हाल, UP सरकार और सिस्टम विकास की ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त?

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने इज्जत लूटने के बाद धक्का देकर गाड़ी से फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी महिला को निराशा ही हाथ लगी। थक हारकर पीड़िता न्यायालय पहुंची और अदालत के आदेश पर केस दर्ज किया गया।

READ MORE : देख रहे हो कितना शातिर है ये… पहले तो व्यापारी को लगाया 50 लाख का चूना, फिर अपने जवाब से जालसाज ने पुलिस को दिया गच्चा, जानिए 24 घंटे में क्यों किया रिहा!

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की गहनता से छानबीन की जाएगी और आरोपियों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।