मिर्जापुर. एक महिला तीन महीने पहले लापता हो गई थी. उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी, लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया. अचानक तीन माह बाद पुलिस महिला जंगल के पास घायल अवस्था में मिली. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी पहचान होने के बाद उसका पति उसे घर ले गया. तब महिला ने पति को अपनी आपबीती बताई. तीन माह तक चार लोगों ने बंधक बनाकर जंगल में लगातार गैंगरेप किया. महिला की तबियत और बिगड़ जाने से फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 45 वर्षीय महिला ने गांव के ही एक नामजद समेत चार लोगों पर जंगल में ले जाकर तीन माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल महिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती है. महिला के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह रविवार की रात मंडलीय अस्पताल पहुंचकर महिला थाना प्रभारी से बयान दर्ज कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह महिला एक मार्च को लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके पति ने लालगंज थाने में उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया. 7 जून को महिला पटेहरा के पास घायलावस्था में मिली. जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पटेहरा पीएससी में अज्ञात के रूप में भर्ती कराया. वहां पर उसकी पहचान होने के बाद उसका पति उसे घर ले गया. 23 जून को महिला की तबीयत खराब होने पर पति ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का आरोप है कि 1 मार्च को गांव निवासी एक युवक उसे गाड़ी में बैठा कर जंगल में ले जाकर बंधक बनाया. उसके साथ तीन अन्य लोगों ने भी उसके साथ तीन महीने तक दुष्कर्म किया और मारा पीटा. पिटाई से महिला के पूरे शरीर पर चोट का निशान है.

इसे भी पढ़ें – किशोरी से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दूसरी मंजिल से फेंका, लड़की ने अस्पताल में तोड़ा दम

पीड़िता के पति का आरोप है कि संत नगर चौकी में शिकायत की गई तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया. इसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई. मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद रविवार की रात मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मंडलीय अस्पताल पहुंचे. एसपी के साथ पहुंची महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने पीड़िता का बयान लिया.

Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far