अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महिला दरोगा की दबंगई सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दरोगा ई–रिक्शा चालक से बहस करती हुई नजर आ रही हैं। फिर स्कूटी के पास जाकर डिग्गी से मोबाइल निकालती हैं,फोटो खींचती हैं। उसके बाद वह स्कूटी पर बैठकर ही चालक को थप्पड़ मारती हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में यूपी पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है।

रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बारिश

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि स्कूटी (UP41 AF 1315) पर सवार होकर एक महिला दरोगा आती है। किसी बात को लेकर महिला दरोगा ई–रिक्शा चालक से बहस करती हैं। उसके बाद स्कूटी की डिग्गी से मोबाइल निकालकर फोटो खींचती हैं। फिर ई रिक्शा चालक को दनादन थप्पड़ मारती है। दरोगा यही नहीं रूकती और ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे खुलेआम अपराधी की तरह घसीटती है। जब ई रिक्शा में बैठे एक यात्री ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने उसे भी नहीं छोड़ा और बदसलूकी कर डाली।

READ MORE : बृज भूषण शरण सिंह को बड़ी राहत : पॉस्को एक्ट का मुकदमा खत्म, पूर्व सांसद यौन शोषण मामले में बरी

CO तिवारी बोले- हमे शिकायत नहीं मिली

बताया जा रहा है कि महिला दरोगा का नाम शिखा सिंह है, जो राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र मैं पदस्थ है। परिक्रमा मार्ग पर दरोगा की स्कूटी की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। यह देखते ही महिला पुलिस को पारा हाय हो गया और उसने ई रिक्शा चालक से अभद्रता की। वहीं इस घटना को लेकर CO आशुतोष तिवारी ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल करके कार्रवाई जरूर की जाएगी।

READ MORE : सीएम योगी का बड़ा ऐलान: अयोध्या-काशी की तरह भव्य बनेगा बाबा तामेश्वरनाथ धाम,, बोले- सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को मिलेगी मजबूती

इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे है।

देखें वीडियो :-