फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सब्जी खरीदने के बहाने घर से निकली महिला की लाश संदिग्ध हालात में बरामद की गई है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सुनसान स्थान से मिला महिला का शव
जानकारी के अनुसार, मृतका अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ सब्जी खरीदने गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच एक सुनसान स्थान से महिला का शव बरामद हुआ, जिसके गुप्तांगों और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
READ MORE: ‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस पूछताछ में पड़ोसी युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली है। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
READ MORE: आईना जब भी उठाया करो, पहले देखो फिर… बिजली को लेकर विपक्ष पर भड़के एके शर्मा, कहा- कांग्रेस-सपा कर रहे दिखावा
पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक नीयत से की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किशनपुर थाना पुलिस जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक