लखनऊ. थाना सहादतगंज क्षेत्र की अम्बरगंज चौकी में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला का पागलपन का यह ड्रामा रविवार की रात तक चौकी में जारी रहा है. महिला द्वारा युवक को बंधक आरोप लगाते हुए युवक के पिता ने कोर्ट में एप्लिकेशन डाला था, जिसकी की जांच के लिए चौकी प्रभारी अम्बरगंज ने महिला व युवक को चौकी बुलाया.

पुलिस चौकी पर महिला ने जमकर ऑन डियूटी पुलिस कर्मियों से बत्तमीजी व गाली गलौज की. महिला ने पुलिस से दबंगई दिखाते हुए दरोगा की पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया. महिला अपने को बचाने के लिए जमकर चौकी पर हंगामा किया. महिला द्वारा बंधक बनाए गए युवक का भी कहना है कि महिला मारपीट करती है. वीडियो में साफ तौर पर महिला की गुंडई कैद हो गई है. महिला अपने साथ आए युवक से शादी करना चाहती है. 

युवक का कहना है कि महिला उसे बंधुआ मजदूर बनाकर रखना चाहती है. इसलिये वो इससे शादी नहीं करना चाहता है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि महिला किस स्तर की चौकी में पुलिस के सामने गुंडई कर रही है.