लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस बार जरूरतमंद गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार सपा सरकार के दौरान 50 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना में 6 हजार रुपए वार्षिक का लाभ दिया जा रहा था.

सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि जिन परिस्थितियों में इस बार चुनाव हो रहा है उसमें समाजवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है. जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है. हमने जिन नेताओं को पार्टी में शामिल किया है उनका व्यापक जनाधार है. गठबंधन में जो साथ आए हैं उनके साथ से लड़ाई में मजबूती आएगी. उन्होंने जनता के बीच संघर्ष किया है और काम किया है. यादव ने कहा कि इस बार भाजपा को गाय मां का पाप लगने जा रहा है. पूरे प्रदेश में जगह-जगह गाय मां भूखी हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जैसे ही 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की घोषणा की भाजपा घबरा गई.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया. एक्सप्रेस वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए डिजाइन बनवाया. समाजवादियों का क्लियर विजन था कि एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन उतरे. हमारी सरकार ने एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भी डिजाइन में लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी का निर्माण प्रस्तावित था. प्रधानमंत्री का विमान एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर उतरा उसका डिजाइन समाजवादियों ने किया था.