
लखनऊ. कांग्रेस की 26 दिसंबर को लखनऊ में तय महिला मैराथन को योगी सरकार ने इजाजत नहीं दी है. सरकार ने धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला दिया है. इस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के प्रति यूपी की लड़कियों के आकर्षण को देखकर योगी सरकार डर गई है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सीएम योगी ने आज ही इकाना स्टेडियम में लाखों की भागीदारी के दावे के साथ कार्यक्रम किया. क्या वहां धारा 144 नहीं है और क्या भाजपा के कार्यक्रम में कोविड का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पर्यटन विभाग ने उसी 1090 चौराहे से मैराथन कराई थी, फिर लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन पर क्यों ? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैराथन की इजाजत न देना योगी सरकार की तानाशाही है.