लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिए गए. उनकी गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए. सपाई और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. वहीं इंस्पेक्टर से भी जोरदार हाथापाई हुई. इससे इंस्पेक्टर की वर्दी फट गई. बढ़ते हंगामा को देखते हुए अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को समझा कर अलग किया.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में सपा कार्यकर्ता भदोही में भी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने जा रहे थे. इस दौरान सपाइयों और पुलिस में भी जमकर झड़प हुई. कलेक्ट्रेट पर डीएम ऑफिस के बाहर लखीमपुर मामले को सपाई लेकर पुतला फूंकने जा रहे थे. पुतला छिनने को लेकर पुलिस और सपाइयों में धक्का-मुक्की हुई.