रायबरेली. बिरला फैक्ट्री में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर और बिना नोटिस के नौकरी से निकालने पर विरोध कर रहे हैं. वर्करों का आरोप है कि हर साल वेतन बढ़ाने का झांसा दे दिया जाता है. मजदूरों का कहना है कि न तो उनका वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है. मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पर वर्करों ने फैक्ट्री के गेट पर हंगामा काटना शुरू कर दिया. देखते-देखते मामला काफी बढ़ गया. मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि बिरला फैक्ट्री में विगत 20 सालों से भी अधिक समय से वर्कर काम कर रहे हैं. लेकिन अचानक उन्हें फैक्ट्री में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे सभी वर्करों ने हंगमा करना शुरू कर दिया है. वर्करों का आरोप है कि हर साल वेतन वृद्धि का झांसा दे दिया जाता है और न तो उनका वेतन बढ़ाया जाता है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है.