बाराबंकी. भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार का कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर विपक्ष अनर्गल प्रलाप करने में जुटा है. जबकि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर युवाओं से लेकर सभी वर्गों में खासा जोश दिखाई दे रहा है.
प्रदेश मंत्री मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक में जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर जमीन पर कार्य कर रहा है, जबकि अन्य विपक्षी दल मोदी और योगी सरकार को कोसने में ही जुटे हैं. बताया कि जिले की सभी सीएचसी एवं पीएचसी को सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गोद लेकर उनको आदर्श हेल्थ सेंटर में रूप में स्थापित करेंगे. सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की मदद के लिए भाजपा के वॉलेंटियर्स नियुक्त किए जायेंगे. जो स्थानीय लोगों के पंजीकरण व अन्य कार्यो में मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें – सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन : CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार
जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की और संचालन महामंत्री सन्दीप गुप्ता ने किया. इस अवसर पर विधायक बैजनाथ रावत और सतीश शर्मा, रचना श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, प्रमोद तिवारी, पवन सिंह रिंकू, शीलरत्न मिहिर, विजय आनन्द बाजपेई, गीता रावत, सीए अश्विनी श्रीवास्तव, गुरुशरण लोधी, सीताशरण वर्मा, शेखर हयारण मौजूद रहे.
Read more – Over 24.65 Crore Vaccine Doses Supplied to the States UTs: Centre
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक